October 3, 2024

श्वास दमा रोगियों हेतु शरद पूर्णिमा को निशुल्क औषधि

कोरबा 17 अक्टूबर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्वास दमा रोगियों हेतु शरद पूर्णिमा 20 अक्टूबर 2021 बुधवार को सेवन की जाने वाली चित्रकूट की प्रसिद्ध दिव्य औषधि पतंजलि चिकित्सालय 10 महानदी कॉम्प्लेक्स निहारिका, शिव औषधालय मेन रोड कोरबा, श्री शिव औषधालय एम आई जी 20 आर पी नगर फेस 2 कोसाबाड़ी निहारिका कोरबा, शिव हर्बल 07, अलका काम्प्लेक्स ट्रांसपोर्ट नगर एवं शिव औषधालय साडा कॉलोनी जमनीपाली में निशुल्क उपलब्ध है तथा यहाँ से निशुल्क प्रदान की जा रही है । साथ ही संस्थान के संचालक नाड़ी वैद्य पंडित शिवकुमार शर्मा, डॉ नागेंद्र शर्मा, श्रीमती प्रतिभा शर्मा, डॉ वागेश्वरी शर्मा, डॉ युगेश शर्मा एवं डॉ जितेंद्र शर्मा द्वारा औषधि सेवन के नियम, प्रयोगविधी एवं पथ्य-अपथ्य के बारे में जानकारी भी निशुल्क दी जा रही है जिससे की रोगी सही विधिपूर्वक दवा का सेवनकर इस रोग से मुक्ति पा सके।

संस्थान के प्रमुख चिकित्सक डॉ नागेंद्र नारायण शर्मा ने इस दिव्य औषधि के विषय में बताते हुए कहा कि यह वही दिव्य औषधि है जिसे चित्रकूट के इस दवा के जानकार महात्मा इसे निशुल्क वितरित करते हैं इसकी एक खुराक से ही श्वास के रोगियों को चमत्कारिक लाभ मिलता है। यह औषधि वर्ष में सिर्फ एक बार ही आश्विन शुक्ल पूर्णिमा अर्थात शरद पूर्णिमा को रात्रि में विशेष विधि एवं नियम का पालन करते हुए सेवन की जाती है जिससे श्वास के रोगियों को इस रोग से मुक्ति मिल जाती है। उन्होने कहा की दमा दम के साथ नही नियम एवं संयम से आयुर्वेद की इस चमत्कारी दिव्य औषधि के सेवन से जड़ से चला जायेगा। साथ ही डॉ नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष हमारे सभी संस्थान के माध्यम से सैकड़ों रोगी इस दिव्य औषधि का सेवन कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। डॉ नागेंद्र नारायण शर्मा ने अंचलवासियों से अपील की है वे अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी दे ताकि जरूरतमंद व्यक्ति दवा का सेवन कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सके एवं इस कष्टसाध्य रोग से मुक्ति पा सके।

Spread the word