November 25, 2024

खेल कोई भी हो, पर खिलाड़ियों में होना चाहिए खेल भावनाः एस.के.बंजारा

कोरबा 22 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी अंतरक्षेत्रीय फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने कहा कि जीत की लक्ष्य के साथ सभी टीम खेल की भावना का प्रदर्शन करते हुए खेलें। खेल के माध्यम से आपसी सौहार्द्र को कायम रखना व अनुशासन का पालन करना सबकी जिम्मेदारी होती है। खेल कोई भी हो, खिलाड़ियों में खेल भावना अवश्य होनी चाहिए, मैच कोई जीतता है, तो कोई उससे सीखता है।

डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत संयंत्र कोरबा पूर्व के फुटबाल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में रायपुर सेंट्रल, रायपुर क्षेत्र, दुर्ग, अंबिकापुर, जगदलपुर, बिलासपुर, मड़वा, कोरबा पश्चिम व कोरबा पूर्व की नौ टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता लीग आधार पर दो पुल बनाकर खेले जा रहे है। प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएसपीएम टीपीपी के कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने फुटबाल में किक मार कर किया। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रुप में उपस्थित एचटीपीपी के कार्यपालक निदेशक आरके श्रीवास ने कहा कि खेल के माध्याम से विभिन्ना क्षेत्रों व उत्पादन केंद्रो के कर्मियों के बीच मधुर औद्योगिक संबंध कायम रखना सभी खिलाडियों का लक्ष्य होना चाहिए। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे अतिरिक्त मुख्य अभियंता शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि खेल आयोजन का दायित्व कंपनी के सभी क्षेत्रों को दिया जाता है जिसका निर्वहन प्रबंधन एवं खिलाड़ी निष्ठा के साथ करते है। इस अवसर पर रजनीश जैन अति मुख्य अभियंता एफएम, राजेश्वरी रावत अति मुख्य अभियंता टीएसएस, केसी अग्रवाल अति मुख्य अभियंता सिविल, गोवर्धन सिदार, मालती जोशी मुख्य रसायनज्ञ, एचपी शर्मा, आरपी टंडन, एके दत्ता, पीके जोशी, आरएन पटेल, एके नेमा, केएस कुजूर, एस कंसल व अतुल पुलवटकर अधीक्षण अभियंता डीएसपीएम टीपीएस अध्यक्ष क्षेत्रीय व क्रीडा, कला परिषद के सचिव पीआर वार्ते अधीक्षण अभियंता एवं कल्याण अधिकारी अजीत तिर्की के गरिमामय आतिथ्य में फुटबाल मैदान कोरबा पूर्व में किया गया। अतिथियों के स्वागत पश्चात वरिष्ठ खिलाड़ी फेबीयन गेलियर ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाया। प्रतियोगिता के सफल बनाने में अजीत तिर्कीए शैलेष चौधरी, सुरेश क्रिस्टोफर, सरोज राठौरए, गेंदलाल व कोरबा पूर्व के खिलाडियों का सहयोग सराहनीय रहा।

प्रतियोगिता उद्घाटन होने के बाद छह मैच खेल गए। इसमें कोरबा पश्चिम ने मड़वा को 2.0 से, बिलासपुर ने दुर्ग को 3.0 से, रायपुर रीजन ने जगदलपुर को 2.0 से तथा अम्बिकापुर ने रायपुर सेंट्रल को 5.1 से पराजित किया। वहीं कोरबा पूर्व का दो मैच अंबिकापुर व दुर्ग के साथ हुआ और दोनों मैच टाई रहा। प्रतियोगिता में सज्जी टी जान, मो कलीम, सिद्धीना झा, अमन नागरा, दानीश व अजय उपाध्याय ने निर्णायक की भूमिका अदा की। प्रतियोगिता का संचालन आरपी टंडन व सुरेश सोनी ने किया।

Spread the word