December 25, 2024

आंबा कार्यकर्ता व सहायिकाओं का 10 दिनी सामूहिक अवकाश 23 से

कोरबा 22 अक्टूबर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका 23 अक्टूबर से 10 दिनों के सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है। इसका ज्ञापन भी परियोजना अधिकारी को सौंपकर अवगत करा दिया है। उनकी यह सामूहिक अवकाश 8 सूत्रीय मांगों को लेकर है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के बैनर तले यह सामूहिक अवकाश 1 नवंबर तक रहेगा। 13 नवंबर को संभागीय मुख्यालय में धरना देंगे। इसमें संभाग स्तर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका शामिल होंगे। गुरुवार को परियोजना कार्यालय बरपाली क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने ज्ञापन देकर परियोजना अधिकारी व करतला जनपद की महिला व बाल विकास सभापित देवीभाई राजवाड़े को अपनी मांगों से अवगत करा दिया है। बरपाली परियोजना में कनकी, बरपाली, मड़वारानी, सुहागपुर, कोठारीपानी, अमरेली शामिल है।

Spread the word