November 22, 2024

सुरक्षा के लिहाज से कई इलाकों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

कोरबा 24 अक्टूबर। बीट सिस्टम को प्रभावशील करने और सूचना तंत्र को मजबूत करने के बावजूद चोरी सहित अनेक घटनाएं घटित हो रही हैं । पुलिस ने चोरी के कुछ मामलों को सुलझाने का दावा किया है । विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा के लिहाज से निगरानी को पुख्ता बनाया जा रहा है। जल्द ही बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे जनसहयोग से लगाए जाएंगे।

कोतवाली पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले रामपुर चौकी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इन घटनाओं में लोगों को लंबी चपत लग रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि ऐसी घटनाएं उन क्षेत्रों में होती हैं जहां मकान सुने होते हैं और संबंधित लोग बाहर जाने के दौरान अपने पड़ोसी या परिचित को कोई जानकारी नहीं देते। इसके लिए हम जागरूकता अभियान चला रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत चौरी के अनेक मामलों का खुलासा कर लिया गया है और कुछ मैं जांच पड़ताल जा रही है। पुलिस इस बात पर भी जोर दे रही है कि समुदाय की सुरक्षा के लिए बेहतर काम किया जाए इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था की जाएगी। यह बताना जरूरी होगा कि कोविड.19 कॉल खंड के अंतर्गत वर्ष 2020 में 29 30 जून की रात कोसाबाड़ी क्षेत्र में विकास अग्रवाल के मकान को चोरों ने निशाने पर लेने के साथ वहां से 3500000 रुपए नगद पार कर रहे थे घटना के दौरान कारोबारी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार सहित जांजगीर.चांपा गया हुआ था इस मामले की जांच पड़ताल के लिए पुलिस ने ओपन थिएटर तक के हिस्से में लगे सीसीटीवी खंगाले और पांच टीमों से जांच कराई लेकिन नतीजे अब तक जीरो हैं।

Spread the word