January 13, 2025

कोरबा 24 अक्टूबर। जीवन स्तर ऊंचा उठ रहा महिलाओं का घर गृहस्थी के काम से जुड़ी महिलाओं ने समय के साथ आर्थिक जरूरतों की तरफ ध्यान देना शुरू किया है। सरकारी योजनाओं से जुडऩे के साथ महिलाओं ने स्वरोजगार से आर्थिक लाभ प्राप्त करना शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ जुड़कर अब ग्रामीण महिलाएं काफी आमदनी अर्जित कर रही हैं। इन महिलाओं को अपने द्वारा बनाए गए सामान कुछ बेचने के लिए पास में ही बाजार उपलब्ध हो गया है।

कोरबा जिले के करतला विकासखंड के अंतर्गत गुमिया गांव में मल्टी यूटिलिटी सेंटर संचालित किया जा रहा है इसमें कई प्रकार की गतिविधियों को शामिल किया गया है और इसके माध्यम से क्षेत्र की महिलाओं को काम करने के साथ अपनी जरूरत के लिए आमदनी करने का मौका दिया गया है यहां पर दोना पत्तल अगरबत्ती बाती और कई सामान तैयार किए जा रहे हैं आजीविका मिशन की ओर से सरकार की योजना के अंतर्गत यहां पर संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं यहां पर काम कर रही अनेक महिलाओं को पहले केवल अपने घर से मतलब रहा करता था लेकिन अब उन्होंने समय निकालकर यहां सेवाएं देना शुरू किया है महिला बताती है कि इस केंद्र से जुड़कर उन्हें काफी फायदा हो रहा है। बताया कि मल्टू यूटिलिटी सेंटर का संचालन विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है महिलाओं को स्वरोजगार से जोडऩा और उनके जीवन स्तर को बेहतर करना इसका प्रमुख उद्देश्य है। एरिया कोऑर्डिनेटर ने बताया कि यहां पर डीएमएफ से 6 मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं इसी के साथ महिलाओं को इन पर काम करने का प्रशिक्षण भी दिया गया है यहां पर तैयार होने वाला सामान आसपास में बेचा जा रहा है इसके अलावा बिहान योजना के अंतर्गत शुरू की गई दुकानों में भी इसकी खपत की जा रही है।

Spread the word