November 22, 2024

उरांव समाज द्वारा नकटीखार में करमा पूजा महोत्सव आयोजित

कोरबा 25 अक्टूबर। करमा पूजा महोत्सव का आयोजन नकटीखार में उरांव समाज के द्वारा किया गया। जिसमे मुख्य अथिति के रूप में पूर्व गृह मंत्री एवं रामपुर विधायक श्री ननकी राम कंवर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री श्री रवि भगत, जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 20 श्रीमति मोनिका अरविंद भगत, श्रीमती डाक्टर एम कुजूर, श्री अनिल चौरसिया श्री बड़देव उरांव पूर्व सभापति 18 गढ़ उरांव समाज, कु रूपा तिर्की सरपंच नकटीखार, कु सुशीला उरांव उपसरपंच नकटीखार के उपस्थिति में सम्मान हुआ।

कार्यक्रम में पूर्व गृह मंत्री एवं रामपुर विधायक श्री ननकी राम कंवर ने कहा कि करमा पूजा प्राचीन प्रकृति पूजा है करम पेड़ को महादेव पार्वती के रूप में आदिवासी उरांव समाज वर्षो से करता आ रहा है और आधुनिक युग में आदिवासियों को अपनी संस्कृति को विलुप्त होने से बचाने के लिए प्रयास करना जरूरी है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री श्री रवि भगत ने समाज के लोगो से कहा कि अपनी कुडूख बोलीभाषा और कूडूख गीत संगीत नृत्य हमारी संस्कृति का एक हिस्सा है इसे संजो के रखना होगा एवं समाज के युवाओं को नौकरी खोजने के बजाय स्वरोजगार के लिए प्रयास करने को कहा। कार्यक्रम का मंच संचालन बबलू खलखो के द्वारा किया गया। कार्यक्रम व्यवस्था प्रमुख अरविन्द भगत, द्वारिका उरांव, कार्यकारी अध्यक्ष शिव उरांव, ग्राम पटेल महेत,उरांव सहित अमृत उरांव जयमल बेक, विपिन उरांव, पंचराम लकड़ा गणेश उरांव विक्रम उरांव, बेताल उरांव,जनत उरांव, राजकुमार उरांव, धीरसाय टोप्पो, मनोज टोप्पो, गुलाब एक्का और आस-पास से उरांव समाज के लोग एवम क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

Spread the word