January 12, 2025

पीडीएस संचालक और ग्रामीणों के बीच राशन वितरण को लेकर हुआ विवाद

कोरबा 25 अक्टूबर। श्यांग थाना क्षेत्र के ग्राम सोलवां छुइडोढा में डायल 112 की टीम ने एक सूचना पर 3 ग्रामीणों को पकड़ा है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक पूरा मामला यह है कि सोलवां पँचायत में पीडीएस दुकान संचालक मनमाने तरीके से राशन वितरण करता है। आश्रित ग्राम छुईढोडा के ग्रामीणों ने जब निःशुल्क चावल 5 पांच किलो और निशुल्क चावल का राशि लेने की बात कही तो दुकान संचालक भड़क उठा।

ग्रामीणों के मुताबिक वह अक्सर शराब के नशे में रहता है और आज तो इन ग्रामीणों से हाथापाई करने लगा। इसमे दुकान संचालक को मामूली चोटे आई जिसे लेकर संचालक ने श्यांग थाने सूचना दी और 112 की टीम ग्रामीणों को ले गई। दूसरी ओर इस मामले में श्यांग थाना प्रभारी एसआई नवल साव ने बताया कि घसीटकर ले जाने जैसी कोई बात नहीं है, पीडीएस संचालक और ग्रामीणों के बीच राशन वितरण का विवाद है और दोनों पक्ष ने थाना में शिकायत की है। पूछताछ के लिए शिकायतकर्ता ग्रामीणों को थाना बुलाया गया था। तीन पिकअप में ग्रामीण थाना आये थे। शिकायत पर पुलिस अपनी जांच कर रही है। मूलतः मामला खाद्य विभाग से जुड़ा हुआ है।

Spread the word