November 22, 2024

देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें

*मंगलवार, कार्तिक कृष्ण पक्ष, षष्ठी, वि.सं. 2078 तदनुसार 26 अक्टूबर 2021*

*देश में आज-कमल दुबे*

– केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया दोपहर 12 बजे नई दिल्ली में पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को करेंगे संबोधित

– विदेश राज्य मंत्री, वी. मुरलीधरन आज से 27 अक्टूबर तक दुबई में होने वाले अबू धाबी संवाद के छठे मंत्रिस्तरीय परामर्श में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का करेंगे नेतृत्व

– उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के उपभोक्ता मामले विभाग की केंद्रीय सचिव लीना नंदन दोपहर 12:30 बजे नई दिल्ली में “उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा और उन्हें सशक्त बनाने के लिए भारत सरकार की हालिया पहल” पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को करेंगी संबोधित

– वैक्सीन की जांच में शामिल विश्व स्वास्थ्य संगठन तकनीकी सलाहकार समूह, कोवैक्सिन के लिए आपातकालीन उपयोग सूची पर विचार करने के लिए करेगा बैठक

– आज 8वां नवाचार दिवस मनाएंगे भारत और स्वीडन, यह ऑनलाइन कार्यक्रम ‘एक्सेलरेटिंग इंडिया स्वीडन ग्रीन ट्रांजिशन’ थीम पर होगा आधारित

– भारत ‘ग्रीन डे-अहेड मार्केट’ शुरू करेगा और पावर एक्सचेंजों पर ऊर्जा बचत प्रमाणपत्रों का करेगा व्यापार

– अखिल भारतीय उद्योग जगत के नेताओं के साथ आज और 27 अक्टूबर को प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट का चौथा संस्करण वर्चुअल रूप में किया जाएगा आयोजित

– केरल के वित्त मंत्री के.एन. बालगोपाल औपचारिक रूप से NORKA ‘प्रवासी भद्रथ माइक्रो’, तिरुवनंतपुरम में केरल राज्य वित्तीय उद्यमो के माध्यम से कार्यान्वित छोटे उद्यमों के लिए एक उद्यमिता योजना का करेंगे शुभारंभ

– बॉम्बे हाईकोर्ट क्रूज ड्रग मामले में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर करेगा सुनवाई

– बॉम्बे हाईकोर्ट ‘जी’ बनाम इनवेस्को विवाद में सुनाएगा अपना आदेश

– जेपी इंफ्राटेक के लिए सुरक्षा की बोली को मंजूरी देने की याचिका पर सुनवाई करेगा एनसीएलटी

– नई दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस नेताओं की बैठक

– आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में दुबई में दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच शाम 3:30 बजे ग्रुप 1 और शारजाह में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप 2 में शाम 7:30 बजे मुकाबला.

Spread the word