November 22, 2024

जिले में पदस्थ पांच एएसआई सहित 272 पुलिस कर्मी हुए इधर से उधर

कोरबा 10 नवंबर। जिले के थाना, चौकी व रक्षित केंद्र में पदस्थ 272 पुलिस कर्मियों को प्रशासनिक दृष्टि इधर से उधर किया गया है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने स्थानांतरित पुलिस कर्मियों को नए कार्यस्थल पर पदभार ग्रहण करने कहा है। स्थानांतरित पुलिस कर्मियों में पांच सहायक उपनिरीक्षक, 15 प्रधान आरक्षक व शेष आरक्षक शामिल हैं।

एसपी भोजराम द्वारा जारी स्थानांतरण सूची में सहायक उपनिरीक्षक में भागवती खांडेकर को कोतवाली से थाना कटघोरा, साहूकार खांडेकर को कटघोरा से थाना कोतवाली, फागुलाल साहू को सीएसईबी पुलिस चौकी से थाना दर्री, भागीरथी चौधरी को सीएसईबी चौकी से थाना बाल्को, जितेंद्र यादव को थाना बाल्को से पुलिस सहायता केंद्र सीएसईबी पदस्थ किया गया है। इसी तरह प्रधान आरक्षक में रक्षित केंद्र से विरेंद्र कुमार मिश्रा को पाली, यातायात से जयप्रकाश पांडेय को थाना आजाक, देवसाय पैकरा को रक्षित केंद्र, भानुप्रताप कुर्रे को कोतवाली, दाउद कुजूर को बांगो से पुलिस सहायता केंद्र सीएसईबी, सेलवेस्टर मिंज को कोतवाली से पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला, महिला प्रधान आरक्षक अनिता खेस को कटघोरा से दर्री, अश्वनी कुमार वर्मा हरदीबाजार से दर्री, गिलेटबीन कुमार रक्षित केंद्र से दीपका, छोटेलाल सिदार सीएसईबी से आजाक, चुनाराम ध्रुव सीएसईबी से थाना यातायात, चंद्रपाल खांडे को दीपका से कटघोरा, सावित्री कोराम को दर्री से कटघोरा, भीमसेन यादव को रक्षित केंद्र से पुलिस सहायता केंद्र सीएसईबी व ललित जायसवाल को आजाक से रक्षित केंद्र पदस्थ किया गया है। पुलिस अधीक्षक पटेल ने जिले के सभी थाना, चौकी, पुलिस सहायता केंद्र व रक्षित केंद्र में पदस्थ 252 आरक्षकों का तबादला दिया गया है।

Spread the word