December 23, 2024

अजगरबहार को नया तहसील बनाने की प्रशासनिक प्रक्रिया शुरू

कोरबा 10 नवंबर। जिले में अजगरबहार को नया तहसील बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ राजपत्र में अधिसूचना जारी कर दी है। दो दिसंबर तक इस संबंध में नागरिकों से आपत्तियां और सुझाव मंगाए गए हैं। समय सीमा में मिले सुझावों और आपत्तियों का निराकरण कर अजगरबहार को नई तहसील का दर्जा दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कोरबा प्रवास के दौरान राजस्व मंत्री ने प्रशासनिक सुगमता और आमजनों की सहुलियत के लिए अजगरबहार को तहसील बनाने की मांग की थी। उस समय मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति जताते हुए अजगरबहार को तहसील बनाने की घोषणा की थी। वनांचल गांव अजगरबहार के नई तहसील बन जाने से इस क्षेत्र के दूरस्थ वनांचलों में रहने वाले लोगों को अपने जमीन-जायदाद संबंधी कार्यों जैसे नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, फौती, नक्शा-खसरा बी-1 आदि के साथ-साथ निवास, जाति और आय प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज बनवाने में भी आसानी होगी। कम समय में कम दूरी तय कर समय और धन की बचत के साथ लोगों का काम सहूलियत से हो सकेगा। अजगरबहार को तहसील बनाने के लिए राज्य सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने पिछले महीने की चार तारीख को असाधारण राजपत्र में अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना प्रकाशन के दिन से साठ दिन के भीतर नागरिकों से इस संबंध में लिखित सुझाव एवं आपत्तियां भी मांगी गई है। इस हिसाब से अजगरबहार को नई तहसील बनाने के संबंध में आपत्तियां और सुझाव दो दिसंबर तक लिए जाएंगे। निर्धारित समयावधि में मिले सुझाव और आपत्तियों को एसडीएम कोरबा और कलेक्टर कोरबा के माध्यम से राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव को भेजा जाएगा जहां इन पर उचित कार्रवाई कर निराकरण उपरांत अजगरबहार को नई तहसील का दर्जा मिलेगा।

अजगरबहार अभी कोरबा तहसील का हिस्सा है। अजगरबहार की कोरबा तहसील मुख्यालय से दूरी 25 से 28 किलोमीटर है। वहीं इसके आगे के दूरस्थ गांव कोरबा तहसील मुख्यालय से 55 से 60 किलोमीटर तक भी स्थित हैं। अजगरबहार के तहसील बन जाने से इस इलाके के 41 गांवो के लोगों को अपने राजस्व संबंधी प्रकरणों के लिए कोरबा नहीं आना पड़ेगा। अजगरबहार तहसील में 13 ग्राम पंचायतें शामिल होंगी। मकबूजा और गैरमकबूजा रकबा मिलाकर यह तहसील 14 हजार 476 हेक्टेयर क्षेत्रफल की होगी। इस तहसील में शामिल 41 गांवो की कुल जनसंख्या लगभग 22 हजार है।

Spread the word