January 28, 2025

कोरबा 16 नवम्बर। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में अवैध कब्जे का अनूठा विरोध शुरू हो गया है। यहां रिस्दी चौक के लोगों ने अवैध कब्जे के विरोध में बैनर लगा दिया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि फ्री में कब्जा करें, क्योंकि वन विभाग अंधा है और निगम सो रहा है और पर्यावरण विभाग अवैध वसूली में खोया है। लोगों का कहना है कि कई बार हम मामले को लेकर शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद हमारी कोई नहीं सुन रहा है।
दरअसल, रिसदी क्षेत्र में वन विभाग ने हनुमान मंदिर कोसाबाड़ी से रिसदी चौक तक वाली रोड में कुछ साल पहले पौधा लगाया था। जिसे धीरे.धीरे काट लिया गया है। अब यह जमीन आधी से ज्यादा खाली हो गई है। कुछ पेड़ अब भी बचे हैं। मगर पिछले कुछ समय से इन खाली पड़े जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। कुछ लोगों ने यहां दुकान खोल ली है तो कुछ लोगों ने रस्सी लगाकर और राखड़ डालकर कब्जा कर लिया है। इसी बात का लोग विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा भी इस इलाके में वन विभाग की जमीन हैं, जहां अवैध कब्जा किया गया है।

Spread the word