October 5, 2024

तीन दुकान से 56 क्विंटल अवैध धान जब्त

कोरबा 20 नवंबर। तीन दुकानों में किसानों के द्वारा बेचे गए 56 क्विंटल धान खाद्य विभाग ने निरीक्षण के दौरान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया। दरअसल जिले में दिसम्बर महीने से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदने की तैयारी जिला प्रशासन की जा रही है, तो दूसरी ओर बिचौलिए भी अवैध धान समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए छोटे किसानों से धान खरीद रहे है।

जिले में धान खरीदी से पहले कोचियों, बिचौलियों व अवैध धान खपाने व भंडारण करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने टीम बनाई गई है। जिला खाद्य विभाग व कृषि उपज मंडी की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत बुढार स्थित जैकी जायसवाल ट्रेडर्स में बिना वैध दस्तावेज के 10 क्विंटल, मनोज राजवाड़े किराना स्टोर्स मे 28 क्विंटल व पटना स्थित जैन ट्रेडर्स के यहां 18 क्विंटल अवैध धान का भंडारण किया गया था। दबिश देते हुए टीम ने कार्रवाई करते हुए 56 क्विंटल धान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

Spread the word