December 26, 2024

कोरबा: 22 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी

कोरबा 20 नवंबर। जिले में सुपोषण अभियान में लापरवाही बरतने वालों पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही वेतन वृद्धि रोकने व बर्खास्तगी तक की कार्रवाई की गई है।

कलेक्टर श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में एकीकृत बाल विकास परियोजना के 14 आंगनबाड़ी के 22 कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के बिना पूर्व सूचना के केंद्र से अनुपस्थित रहने व केंद्र में बच्चों की उपस्थिति दर्ज संख्या से कम पाए जाने की लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला व बाल विकास विभाग को परियोजना अधिकारी का भी दायित्व सौंपा गया है।

Spread the word