November 25, 2024

मताधिकार का प्रयोग, नुक्कड़ नाटक कर विद्याथियों ने समझाया

कोरबा 6 दिसंबर। देश को कीर्तिमान बनाना है तो शत.प्रतिशत मतदान कराना है। इसकी आवश्यक्ता को समझते हुए मतदाताओं को बिना किसी प्रलोभन अपने मताधिकार का प्रयोग अपना दायित्व समझते हुए करना चाहिए। तभी हम अपने कल के भारत को सशक्त देश के रूप में देख पाएंगे।

यह बात शनिवार को स्वीप प्लान अंतर्गत आयोजित नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉण्प्रशांत बोपापुरकर ने छात्र छात्राओं से कही। महाविद्यालय के छात्रों ने अलग-अलग समूह में नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति देकर मतदान की शक्ति और महत्ता को कुशलता से समझाया। उन्होंने अपने कला कौशल से मतदान न करने की हानिए प्रलोभनों में आकर विचलित होने से भविष्य की परेशानियों को सुंदर ढंग से प्रस्तुत कियाए ताकि मतदाता सदैव स्वस्फूर्त और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित, प्रोत्साहित हों और अपनी यह जिम्मेदारी निभाने तत्पर व उत्साहित रहें। प्राचार्य डॉ.बोपापुरकर के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम को सफल बनाने स्वीप प्लान प्रभारी खुशबू राठौर, प्रीति द्विवेदी, राकेश गौतम ने सहयोग किया। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगता में प्रथम स्थान पूजा, सविता साहू, यदुनंदन व साथी बीएड द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान अमन मिर्जा व साथी बी कॉम प्रथम वर्ष और तृतीय स्थान अविनाश व साथी एमएससी ने प्राप्त किया।

Spread the word