November 26, 2024

कलश यात्रा के साथ चिमनी भट्ठा में श्रीमद् भागवत कथा शुरू

कोरबा 11 दिसम्बर। शारदा विहार वार्ड 12 के चिमनी भट्ठा में सात दिवस श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आरंभ शुक्रवार को हुआ। सुबह आठ बजे से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु आयोजन स्थल पर एकत्रित हुए। भागवत कथा के आयोजक महिला समिति के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन चिमनी भट्ठा गणेश पंडाल स्थित कथा परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

कुल 108 कुंवारी कन्याओं और महिलाएं ने विधि. विधान के साथ कलश लेकर चिमनी भट्ठा बस्ती, टीपी नगर चौक, शारदा विहार, होते हुए मुड़ादाई मंदिर से कलश में जल भरकर भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर पहुंचे। बाजा-गाजा के साथ जय श्रीराधे एवं देवी-देवताओं के नाम के उच्चारण जयघोष के साथ पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में बच्चे, युवतियां व महिलाओं ने हिस्सा लिया। सबसे आगे भागवत को सिर पर उठे छेदीलाल राठौर और उनकी धर्मपत्नी झूलबाई राठौर चल रहे थे। पीले वस्त्र धारण की हुई कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश लेकर मंगलगीत गाती चल रही थीं। कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। आकाश से पुष्प वर्षा की गई। इसके बाद मंत्रोच्चारण के बीच पुरोहितों द्वारा कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। इस मौके पर महिला समिति के सदस्य और मोहल्ले वासी छेदीलाल राठौर, झूल भाई राठौर, रेखा राठौर,नीलम गुप्ता,यशोदा राठौर,रंजू गुप्ता,सरिता साहू, माधुरी शर्मा,रूखमणी शुक्ला,प्रिया वैष्णव, मंजूलता राठौर, गायत्री,लक्ष्मी निषाद,झुलबाई राठौर, अनिता पांडेय,श्यामा चौहान,कौशिल्या नागे,अंजलि गुप्ता,प्रभा राठौर,अंजिला, किरण,आशा निषाद, विमला निषाद,ममता गुप्ता, सीताराम चौहान, राम कुमार राठौर, सुरेश निषाद,दिलीप कुमार वैष्णव, अखिलेश राठौर, राजू राठौर, मनीष आदित्य, आदित्य नागे के साथ सैकड़ों ग्रामीण एवं सिरली से आए हुए भजन मंडली के सदस्य उपस्थित थे।

Spread the word