November 22, 2024

देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें

रविवार, मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष, नवमी वि. सं. 2078 तदनुसार 12 दिसंबर 2021

देश में आज – कमल दुबे

• उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू हैदराबाद शहर में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ (ईबीएसबी) पर एक प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन।

• एक भारत श्रेष्ठ भारत’ (ईबीएसबी) प्रदर्शनी हरियाणा और तेलंगाना के युग्मित राज्यों जैसे कला रूपों, व्यंजनों, त्योहारों, स्मारकों, पर्यटन स्थलों आदि के विभिन्न दिलचस्प पहलुओं को उजागर करने के लिए पोट्टी श्रीरामुलु तेलुगु विश्वविद्यालय परिसर, नामपल्ली, हैदराबाद में होगी आयोजित।

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे विज्ञान भवन नई दिल्ली में “जमाकर्ता प्रथमः पांच लाख रुपये तक के समयबद्ध जमा राशि बीमा भुगतान की गारंटी” पर समारोह को करेंगे संबोधित।

• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इंडिया गेट नई दिल्ली में दो दिवसीय ‘स्वर्णिम विजय पर्व’ का करेंगे उद्घाटन।

• अखिल भारतीय वंदे भारतम नृत्य उत्सव की चौथी जोनल स्तरीय प्रतियोगिता दिल्ली में होगी आयोजित।

• ब्रिटिश शासन के खिलाफ न्याय के लिए लड़ने वाली राज्य की बहादुर महिलाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए मणिपुर में नुपी लाल दिवस मनाया जाएगा।

• बढ़ती महंगाई के खिलाफ जयपुर में कांग्रेस पार्टी करेगी रैली, रैली को सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य कांग्रेस नेता करेंगे संबोधित।

• दिल्ली का संवाद और विकास आयोग (डीडीसी), राहगीरी फाउंडेशन और डब्ल्यूआरआई इंडिया के साथ साझेदारी में, सीआर पार्क दक्षिण दिल्ली में तीसरा ‘राहगीरी दिवस’ आयोजित करेगा।

• राजस्थान पंचायत चुनाव का पहला चरण

•आज रात्रि आकाश में दिखाई देने वाली है ग्रहों की परेड

• यूथ, जूनियर और सीनियर वर्ग के लिए 49वीं असम स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप विश्वनाथ चरियाली, गुवाहाटी में आयोजित की जाएगी।

• एशियाई खेलों के घुड़सवारी ट्रायल्स मुंबई में.

Spread the word