November 22, 2024

विजय दिवस के उपलक्ष्य में महफ़िल ए वतन की सुंदर प्रस्तुति

कोरबा 18 दिसंबर। 16 दिसम्बर विजय दिवस के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ राइज़िंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के कलाकारों द्वारा पुलिस लाइन कोरबा में देश के जवानों को समर्पित कार्यक्रम महफ़िल ए वतन की सुंदर प्रस्तुति दी गयी। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति नृत्य, संगीत एवं कविताओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राइज़िंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख संरक्षक श्री शशि सिंह ने किया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री नूतन कुमार कंवर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा, श्री सुनील नायक अपर कलेक्टर कोरबा, सुश्री लितेश सिंह सीएसपी दर्री, डॉ गिरीश केशकर प्रांतीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राइज़िंग आर्टिस्ट एसोसिएशन, श्री प्रमेश चंदेल चार्टर एकाउंटेंट, श्री अनथ राम पैंकरा आर आई रक्षित आरक्षी केंद्र कोरबा, श्री रामेंद्र सिंह टी आई कोतवाली एवं श्री सनत सोनवानी टी आई बांकीमोंगरा की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आयोजन जिला पुलिस बल कोरबा के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ थीम सांग एसोसिएशन के कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती सिमरन कौर द्वारा प्रस्तुत ऐ मेरे वतन के लोगों से किया गया जिसमें अतिथियों सहित सभी कलाकरों ने कैंडल जला कर देश के शहीद जवानों को नमन किया। गायक कलाकारों में एसोसिएशन के प्रमुख सलाहकार ओम यादवए प्रांतीय सचिव तरुण वैष्णवए प्रदीप बलभद्रए सोमेश थापाए पूजा धिरहेए लवली दीपए राकेश कुमारए प्रमोद दीपए तन्मय सावए संदीप कुर्रे की कोरियोग्राफी में देशभक्ति समूह नृत्य एवं श्रीमती सुधा देवांगनए श्रीमती गीता विश्वकर्माए श्रीमती आशा आजाद एवं डिकेश्वर साहू ने देशभक्ति वीर रस की कविताओं की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर शमा बांध दिया। मुख्य अतिथि श्री भोजराम पटेल सहित सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम का सफल संचालन अमीन सयानी की आवाज में एसोसिएशन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष एंकर रमेश शर्मा जी एवं सिमरन कौर ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सूरज दास मानिकपुरी, प्रांतीय उप कोषाध्यक्ष हरिराम पटेल, मुकेश पाटले, भागवत राठौर, हीरामणि वैष्णव, मीना सोनी, पत्रकार दीपक साहू, जितेंद्र सिंह राजपूत, राजेश मिश्रा, पुलिस परिवार और सी एफ बटालियन परिवार समेत बड़ी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।

Spread the word