October 2, 2024

रशियनों ने बार में हंगामा कर महिला वेटरों के साथ की अभद्रता

कोरबा 27 दिसंबर। शहर में संचालित पाम माल के एक बीयर बार में नशे की अवस्था में नौ रशियन नागरिकों ने पहले महिला वेटरों के साथ अभद्रता की। इस पर आपत्ति जताए जाने पर बीयर बार के अंदर ही रशियन हंगामा करने लगे। स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस कर्मियों के पहुंचने पर उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।

साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड एसईसीएल के कोयला खदान में रशिया से आए 150 टन क्षमता के डंपर के इंस्टाल का काम इन दिनों चल रहा। इसके लिए बेलारूस से करीब 15 तकनीकी जानकार लोग पहुंचे हैं। इनमें आधे लोग दीपका कालोनी व आधे कोरबा के एक रिहाइशी इलाके में रहते हैं। बताया जा रहा है कि नौ रशियन शनिवार को बार पहुंचे थे। यहां सभी ने शराब का सेवन किया और नशे की अवस्था में हंगामा करने लगे। बीयर बार के कर्मचारी उन्हें समझाते रहे, पर वे नहीं माने। बात उस वक्त ज्यादा बिगड़ गई, जब बीयर बार में कार्यरत महिला वेटरों के साथ रशियन अभद्रता करने लगे। बाउंसर भी स्थिति को काबू में नहीं कर सके तब बार के मैनेजर ने नजदीक के सीएसईबी पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी। उस वक्त रात को करीब 12 बजे रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस कर्मियों ने नशे में धुत रशियनों को समझाने की कोशिश की, पर एक-दूसरे की भाषा दोनों नहीं समझ पा रहे थे। पुलिस कर्मियों ने थोड़ी सख्ती बरतने की कोशिश की, तो रशियन नागरिक पुलिस कर्मियों के साथ झूमा-झटकी पर उतारू हो गए। मौके पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस बल ने किसी तरह गाड़ी में बैठा कर रशियनों को पुलिस चौकी ले गई। उनका पुलिस ने मेडिकल कराया, तो सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई। इस प्रक्रिया के बाद सभी रसियनों को छोड़ दिया गया। जानकारी मिली है कि इससे पहले दीपका में भी रहने वाले कुछ रशियन वहां के महिलाओं के साथ अभद्रता कर चुके हैं।

Spread the word