वन विभाग ने सीएमपीडीआई का सर्वे कार्य रूकवाया
कोरबा 16 जनवरी। जिले के बड़े हिस्से में कोयला खनिज का अपार भंडार है । साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के द्वारा चार क्षेत्रों में खदानों का संचालन किया जा रहा है। विकास खंड कोरबा के और भी इलाकों में खनिज उपलब्ध होने की जानकारी मिली है। इस आधार पर सीएमपीडीआई के द्वारा सीस्मिक सर्वे कराया जा रहा है। ग्रामीणों की आपत्ति के बाद सर्वे को रोक दिया गया है।
कोयला खनिज के भंडार का पता लगाने के लिए मिनरल एक्सलोरेशन कारपोरेशन लिमिटेड और सेंट्रल माइन ह्रश्वलैनिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट सीएमपीडीआई देशभर में काम कर रही हैं। जिन क्षेत्रों में कोयला खनिज की संभावना होती है, वहां पर यह दोनों संस्थाएं अपने अपने स्तर पर गवेषणा का काम करती है। कोरबा जिले के अंतर्गत कुछ ग्रामों में सर्वे की प्रक्रिया पिछले दिनों से चल रही थी। लोगों ने इस पर अलग- अलग कारण से आपत्ति दर्ज कराई थी । वन मंडल अधिकारी प्रियंका पांडे ने बताया की आपत्ति के आधार पर फिलहाल सर्वे को रुकवाया गया है। इससे पहले भी कई मौके पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के द्वारा जिला प्रशासन को शिकायत की गई थी और चिंता व्यक्त की गई थी कि भूकंपन सर्वे के चलते वहां पर कई प्रकार की समस्याएं खड़ी हो रही है इसीलिए इस काम को बंद कराया जाना चाहिए। माना जा रहा है कि प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद वन विभाग की ओर से इस काम को रुकवाया गया है।