November 23, 2024

दुरपा रोड पोस्टमार्टम हाउस को ठीक करने में सरकारी तंत्र उदासीन

कोरबा 17 जनवरी। दुरपा रोड मैं स्थित पोस्टमार्टम हाउस की दुर्दशा काफी समय से बनी हुई है । यहां पर मृतकों के परीक्षण के दौरान डॉक्टर से लेकर कर्मचारियों को कई प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। खुले क्षेत्र में किए जाने वाले इस काम को लेकर आसपास के लोगों ने आपत्ति जताई है इसके बाद भी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

संदिग्ध परिस्थितियों में होने वाली मौत को लेकर वास्तविक कारण जानने के लिए मृतकों का शव परीक्षण कराने के प्रावधान किए गए हैं। इसके माध्यम से यह जानने की कोशिश की जाती है कि आखिर मौत किन कारणों से हुई। इस आधार पर पुलिस आगे की आगे की जांच पड़ताल करती है। कोरबा के दुर्गा रोड मैं संचालित पोस्टमार्टम हाउस की बदहाली काफी समय से बनी हुई है ऐसे में यहां पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ मृतकों के परिजनों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है। पार्षद संतोष लांझेकर और नागरिकों ने बताया कि समस्या सभी की जानकारी में है लेकिन इसे निराकृत करने पर किसी का ध्यान नहीं है। इससे पहले भी कई मौकों पर समस्या की तरफ से ध्यान आकर्षित कराया जा चुका है कुछ मौकों पर पोस्टमार्टम हाउस की दशा को ठीक करने के लिए आश्वासन जरूर दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Spread the word