December 18, 2024

कोरबा जिले में आज मिले 168 कोविड संक्रमित

कोरबा 21 जनवरी 22। जिले में आज 168 कोविड संक्रमितों की पहचान हुई है। संक्रमितों में 116 पुरुष और 52 महिला शामिल हैं।

जनाकारी के अनुसार करतला – 12, कटघोरा ग्रामीण – 42,
कटघोरा शहरी – 20, कोरबा ग्रामीण – 03, कोरबा शहरी – 71, पाली – 11 एवं पोड़ी- उपरोडा में – 09 मरीज मिलने की सूचना है।

Spread the word