December 23, 2024

कटघोरा पुलिस की बड़ी सफलता, एटीएम तोड़ कर चोरी का प्रयास करने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार

आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त छड़ राड़ जप्त

कोरबा 21 जनवरी। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा अवैध गतिविधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा तथा अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेद्वी के मार्गदर्शन में थाना कटघोरा में सतत् कार्यवाही जारी है। इसी तारतम्य में 02 दिसम्बर 2021 को प्रार्थी राकेश कुमार घुड़देवा के द्वारा प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज कराया गया कि अटल व्यावसायिक परिसर ढेलवाडीह में दुकान नम्बर 09 में हिटाची कंपनी का ए टी एम संचालित है। दिनांक 01 दिसम्बर 2021 को रात्रि 10 बजे से 02 दिसम्बर 2021 के सुबह 09 बजे के बीच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एटीएम में चोरी करने के लिये तोडफोड किये थे। अपराध धारा 379, 511, 34 भादवि कायम कर अज्ञात आरोपियों पतासाजी किया गया पतासाजी के दौरान मुखबिर के द्वारा आरोपी संतोष निवासी पुछापारा तथा उसके अन्य चार साथियों द्वारा एटीएम में चोरी करने का प्रयास किया गया था। आरोपी संतोष सारथी, गोपी महंत, विनय पटेल, सत्या पटेल, करन पटेल को थाना लाकर पुछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किये, जिनसे घटना में प्रयुक्त छड़ राड जपत कर आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

नाम आरोपीगणः-01. संतोष सारथी पिता भक्कूराम उम्र 35 वर्ष साकिन पुछापारा थाना कटघोरा

  1. सत्या पटेल पिता सोनऊराम उम्र 20 वर्ष साकिन जुराली थाना कटघोरा
  2. विनय पटेल पिता बलीराम उम्र 21 वर्ष साकिन जुराली थाना कटघोरा
  3. करन पटेल पिता बलीराम उम्र 23 वर्ष साकिन जुराली थाना कटघोरा
  4. गोपी महंत पिता स्व. सोनऊदास उम्र 25 वर्ष साकिन पुछापारा थाना कटघोरा जिला
    कोरबा (छ.ग.)
Spread the word