नगर निगमों के महापौर व अध्यक्ष के आरक्षण की तिथि फाइनल
कोरबा। वार्डों का आरक्षण पूरा होने के बाद महापौर आरक्षण की आखिरी बाधा भी अब 27 दिसंबर को दूर हो जाएगी। निकाय चुनाव का ऐलान अब कभी भी हो सकता है। नगरीय प्रशासन एवं विकास छ.ग. नवा रायपुर अटल नगर द्वारा प्रदेश के नगर निगमों के महापौर एवं नगर पालिका परिषद् तथा नगर पंचायतों के अध्यक्ष के पदों का आरक्षण हेतु समय सारिणी जारी किया है जो 27 दिसंबर 2024 को पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम, साईंस कॉलेज परिसर रायपुर में होगा। आरक्षण के बाद राज्य निर्वाचन आयोग कभी भी चुनाव का ऐलान कर सकता है।