November 22, 2024

बेलटिकरी में पुनर्वास ग्रामों का सम्मेलन 31 को, समस्याओं पर होगी चर्चा

कोरबा 29 जनवरी। पुनर्वास गावों की समस्याए भू विस्थापित परिवारों के रोजगार, मुआवजा से जुड़े लंबित प्रकरण व अन्य विषयों पर पुनर्वास ग्रामों का सम्मेलन 31 जनवरी को ग्राम बेलटिकरी बसाहट विवेकानंद नगर दीपका में आयोजित है। यह ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के तत्वाधान में आयोजित होगा। इस सम्मेलन में एसईसीएल कुसमुंडा एगेवरा व दीपका खदान से प्रभावित व विस्थापित ग्रामों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने कहा कि संगठन ने भूविस्थापित किसानों की समस्याओं के लिए चलाए गए आंदोलन व अभियान के बाद नवंबर में कलेक्टर कोरबा व एसईसीएल मुख्यालय के बोर्ड अधिकारियों के साथ हुए सकारत्मक वार्ता के बाद पुराने लंबित रोजगार, नए अधिग्रहण के मामले में बेहतर पुनर्वास,रोजगार, मुआवजा एबसाहट, युवा बेरोजगारों और महिलाओं के स्वरोजगार, ट्रेनिंग व व्यवसाय शुरू करने, सभी बुनियादी सुविधाओं को प्रदान करने निर्णय लिया गया था। जिसके तहत एसडीएम,तहसीलदार व राजस्व अमले के माध्यम से सर्वे भी कराया गया। जिसमे सभी प्रभावित ग्रामों में 15 दिनों तक अभियान चलाकर समस्याओं की जानकारी एकत्र किया गया। भूविस्थापितों में आस बढ़ी है। समस्याओं के निराकरण की उम्मीद से आंदोलन को स्थगित करके रखा है।

Spread the word