December 23, 2024

केएन कॉलेज की स्वीप नोडल राठौर सम्मानित


कोरबा 29 जनवरी। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता के लिए उल्लेखनीय योगदान देने पर केएन कालेज की नोडल प्रो. खुशबू राठौर को कलेक्टर रानू साहू ने सम्मानित किया है। सम्मान स्वरूप उन्हें 7 हजार रुपए का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिया गया।

जिला प्रशासन की ओर से आयोजित स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान में कोरबा को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। वर्षभर की कार्ययोजना के तहत के प्राचार्य डॉ.् प्रशांत बोपापुरकर के दिशा-निर्देश में महाविद्यालय में समय-समय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में खासकर युवाओं और क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान की आवश्यकता और महत्व से अवगत कराते हुए प्रो. खुशबू और उनकी टीम से सराहनीय भूमिका निभाई।

Spread the word