स्वयंसेवकों ने परसाखोला में चलाया स्वच्छता अभियान
कोरबा 30 जनवरी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने बुधवार को पिकनिक स्थल परसाखोला पहुंचकर लोगों द्वारा फैलाए गए कचरे को एकत्र कर उसे नष्ट किया। पिकनिक मनाने पहुंचे लोगों को कचरा न फैलाकर प्रकृति को नुकसान से बचाने व वहां के सौंदर्य को बनाए रखने का आह्वान किया। प्रमुख त्योहारों पर लोग आसपास के पिकनिक स्थलों पर बड़ी संख्या में पहुंचकर मौज मस्ती करते हैं। इसमें बालकोनगर से लगा परसाखोला भी शामिल है।
प्रकृति के गोद में स्थित इस गांव में गणतंत्र दिवस पर बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे। जिनके द्वारा प्लास्टिक व कांच की बोतलें, चिप्स, चाकलेट व टाफी के रैपर, प्लास्टिक की गिलास को मौके पर ही छोड़ देते हैं। जिसकी सफाई करने स्वच्छता अभियान के तहत रासेयो स्वयं सेवक पहुंचे थे। इस मौके पर स्वयं सेवक मनीष ठाकुर, दीपक चन्दन, नरेंद्र कुमार चन्द्रा, गोविंद केवट व भूपेंद्र टंडन आदि ने श्रमदान किया।