फेसबुक आईडी हेक, मैसेज भेजकर रूपए की मांग
कोरबा 30 जनवरी। सोशल मीडिया का उपयोग बढऩे के साथ कई प्रकार के खतरे भी लोगों के सामने पेश आ रहे हैं। कोरबा के डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा की फेसबुक आईडी अज्ञात व्यक्ति ने हेक कर ली है और संपर्क वाले लोगों को मैसेज भेज कर रूपए की मांग कर रहा है।
रामपुर पुलिस चौकी और साईबर सेल को इस मामले की शिकायत लिखित रूप से की गई है। इसमें बताया गया है कि अज्ञात व्यक्ति ने आईडी हेक करने के साथ उसमें कुछ परिवर्तन किये हैं और इसी के जरिये फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। तथ्यों की जानकारी पुलिस को दी गई है। कहा गया है कि मंसूबे में सफल नहीं होने पर आरोपी अभद्र भाषा का प्रयोग भी कर रहा है। कुछ लोगों से उसने रूपयों की मांग की। इस आधार पर डॉ. शर्मा ने सभी को मामले से अवगत कराया। साईबर सेल प्रभारी कृष्णा साहू ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। लोगों से कहा गया है कि जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रिय है, उन्हें सतर्क रहने की भी जरूरत है। जब कभी भी ऐसे मामले प्रकाश में आये, तत्काल इस बारे में पुलिस को सूचित किया जाए ताकि आवश्यक दखल की जा सके।