November 22, 2024

कोरकोमा जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई, इमारती लकड़ी जब्त

कोरबा 31 जनवरी। वन परिक्षेत्र कोरबा के कोरकोमा जंगल में साल और सागौन पेड़ की कटाई के मामले में वन विभाग ने एक ग्रामीण के घर से इमारती लकड़ी बरामद कर लिया है। मामले में वन संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

ग्राम कोरकोमा के पास जंगल में कुछ दिनों से पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही थी। वन विभाग की टीम जब पहुंची तो वहां कुछ भी नहीं मिला। डीएफओ प्रियंका पांडे ने अवैध कटाई क्षेत्र का अवलोकन करने के बाद मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस बीच पता चला कि कोरकोमा निवासी जल सिंह पिता घासीराम ने ही लकड़ी की कटाई की है। रेंजर सियाराम कर्माकर की टीम ने सर्च वारंट लेकर जब जांच की तो घर से एक नग साल का सिलपट, 56 नग बल्ली और सागौन के 59 बल्ली बरामद हुआ। मामले में आरोपी के खिलाफ अवैध पेड़ कटाई का मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके पहले भुलसीडीह के सागौन प्लांटेशन में अवैध कटाई का मामला सामने आया था। लेकिन उसके आरोपी अब तक नहीं पकड़े गए हैं। रेंजर कर्माकर का कहना है कि आरोपी की शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।

Spread the word