December 25, 2024

सरकारी स्कूल से चोरों ने भोजन पकाने का सामान किया पार

कोरबा 4 फरवरी। अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे दावों के बीच अयोध्यापुरी के सरकारी प्राथमिक विद्यालय को पिछले रात चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने यहां से भोजन पकाने के सभी सामान पार कर दिए। चोरों ने यहां की खिड़की दरवाजे भी पार करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।

कोरबा जिले के दर्री पुलिस थाना के अंतर्गत अयोध्यापुरी इलाके में यह घटना हुई है। शिक्षा विभाग के द्वारा यहां पर प्राथमिक विद्यालय का संचालन किया जाता है। इसके लिए बड़ा परिसर विकसित किया गया है। कोविड के चलते काफी समय से यहां पर शैक्षणिक गतिविधियां बंद हैं लेकिन शिक्षकों को अपनी उपस्थिति दर्ज करानी पड़ रही है। इलाके के शातिर चोरों ने इसी का फायदा लेते हुए रात्रि में यहां पहुंचकर भोजन तैयार करने के सभी सामानों को पार कर दिया। अगली सुबह शिक्षक कि यहां पहुंचे तो उन्हें सब कुछ अस्त-व्यस्त नजर आया । हेड मास्टर एफ केरकेट्टा ने बताया कि लगभग 15000 का सामान चोरों ने यहां से साफ कर दिया है। बताया गया कि चोरों के द्वारा यहां पर लगे खिड़की और दरवाजे को भी तोडऩे के साथ चोरी करने की कोशिश की गई लेकिन यह काम संभव नहीं हो सका। प्राथमिक विद्यालय अयोध्यापुरी में चोरी की घटना के कारण अब शिक्षकों के सामने यह चुनौती पेश आ गई है कि जब आगामी दिनों में विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित होगी तो मध्यान भोजन को तैयार कैसे किया जाएगा। दूसरी ओर इस घटना ने इस इलाके में अपराधिक घटनाओं की रोकथाम को लेकर किए जा रहे दावों की कलई खोल दी है।

Spread the word