September 20, 2024

सरस्वती साईकिल योजना के अंतर्गत 15821 बालिकाओं को मिलेगी साइकिल

कोरबा 6 फरवरी। सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत जिले की 15821 बालिकाओं को अगले सप्ताह से साईकिल वितरण शुरू होगा। कोरोना काल के कारण दो साल से वितरण नहीं हुआ था। बालिकाओं को दी जाने वाली साईकिल शिक्षा सत्र 2020-21 व 2021-22 की है। राज्य शासन से अनुबंधित कंपनी द्वारा साईकिल का पाटर्स शुक्रवार से उपलब्ध कराया जाएगा। साईकिल मिलने से छात्राओं को स्कूल पहुंचने में सहूलियत होगी।

सरस्वती साईकिल योजना प्रति वर्ष राज्य सरकार की ओर बालिकाओं को स्कूल जाने के लिए साईकिल प्रदान की जाती है। दो साल से बालिकाओं को साईकिल नहीं दी गई है। जिन बालिकाओं को साईकिल नहीं मिली है, उनमें 7490 नवमीं और 7329 दसवीं में पढ़ाई कर रही हैं। जिन बालिकाओं के अभिभावक आर्थिक रूप से सक्षम हैं उन्होने तो साईकिल खरीद ली है लेकिन अक्षम अभिभावक की बेटियां अभी भी पैदल स्कूल जा रही हैं। यहां बताना होगा कि स्कूल पहुंचने में बालिकाओं को होने वाली असुविधा को देखते हुए योजना की शुरूआत की गई है। दूर दराज पैदल चलकर स्कूल जाने की समस्या को देखते हुए कई छात्राएं पढ़ाई बीच में ही छोंड़ देती हैं। पिछले चार सालों से साईकिल का नियमित वितरण नहीं हो रहा है। नियमानुसार शिक्षा सत्र के भीतर बालिकाओं को साईकिल देना है, लेकिन हर साल सत्र समापन अथवा दसवीं कक्षा में वितरण होता है। बहरहाल साईकिल का वितरण ऐसे समय में हो रहा है जब परीक्षाएं नजदीक हैं। 47 ऐसे हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल हैं जहां परीक्षा केंद्र नहीं है। विद्यार्थियों को दूसरे स्कूलों में परीक्षा देने जाना पड़ता है। माना जा रहा है कि सभी बालिकाओं का फरवरी माह के भीतर साईकिल मिल जाएगी। ऐसे में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में उन्हे सहूलियत होगी।

Spread the word