December 24, 2024

लायंस क्लब की पहल पर 51 लोगों ने किया रक्तदान

लायंस क्लब कटघोरा. छुरी द्वारा बिलासा ब्लड बैंक के विशेष सहयोग से न्यू बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में नगर निरीक्षक नवीन देवांगन के मुख्य आतिथ्य में निःशुल्क रक्तदान, डायबिटीज व रक्त समूह जांच शिविर लगाया गया। इस दौरान 51 लोगों ने रक्तदान किया, 40 ने डायबिटीज, 35 ने हीमोग्लोबिन व 70 लोगों ने रक्तसमूह की जांच कराई।

क्लब द्वारा रक्तदान की व्यवस्था सर्वसुविधायुक्त एयरकंडीशनर बस में की गई, इससे एक साथ चार लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि नवीन देवांग ने कहा कि रक्त दान करना पूण्य का काम है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के लोगो को समय समय पर ब्लड की आवश्यकता पड़ती है, मगर समय पर ब्लड की उपलब्धता नहीं होने पर व्यक्ति को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्लब के सहयोग से लोगों द्वारा दिया गया इस ब्लड से जरूरतमंद लोगों को सुविधा मिलेगी। क्लब के अध्यक्ष अजय धनोंदिया ने बताया कि युवावर्ग द्वारा रुचि दिखाए जाने के कारण 51 लोगो ने रक्तदान किया। आयोजन को सफल बनाने में डा जयपाल सिंह, ब्लड बैंक आफिसर,बिलासा ब्लड बैंक बिलासपुर से शेर दिल कुर्रे, नितेश ताम्रकर, जितेंद्र नायक, शिवा भारती, पारिजात दुबे, बिलासा ब्लड बैंक कोरबा से रमेश केंवट, शैलेंद्र,भुवनेश्वर पटेल के सांथ जोन चेयरमैन दीपक गर्ग, अध्यक्ष अजय धनोंदिया, अजय गर्ग, सचिव घनश्याम शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, उपाध्याय अजय श्रीवास्तव, मुकेश गोयल, प्रकाश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजूदास दीवान, शुभम मित्तल, सावरिया मित्तल, विशाल बंसल, जितेंद्र अग्रवाल, विकास अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अतुल मित्तल, गणेश अग्रवाल, राकेश शर्मा समेत क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन क्लब के सचिव घनश्याम शर्मा ने किया।

Spread the word