November 22, 2024

राजस्व विभाग से विवाद: अधिवक्ताओं ने किया पुतला दहन

कोरबा 17 फरवरी। राजस्व अधिकारियों- कर्मियों और अधिवक्ताओं में लगातार तनातनी के बीच विरोध का क्रम जारी है। आज विरोध स्वरूप जिला न्यायालय परिसर से तानसेन चौक तक, जहां राजस्व विभाग के लोग धरने पर बैठे हैं, अधिवक्ताओं द्वारा पुतले के साथ एक रैली निकाली गई और रामपुर पुलिस चौकी के सामने उसका दहन किया गया। पुतला दहन की बात पर पुलिस के साथ विवाद की स्थिति निर्मित होने के बाद अधिवक्ता संघ के द्वारा राजस्व विभाग का पुतला दहन किया गया। इसके बाद अधिवक्ताओं ने रामपुर पुलिस चौकी जाकर कल दिए गए आवेदन पत्र पर कारवाई करते हुए प्रकरण दर्ज करने की मांग की। वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक तिवारी ने इस दौरान अधिवक्ताओं को सम्बोधित किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक तिवारी, गणेश कुलदीप, गोपी कौशिक, अनीश सक्सेना, ममता दास, चंद्रदीप शर्मा, रमेश यादव, राजकुमार अज्ञे, संजय जायसवाल, सुधीर निगम, संजय शाह, कमल श्रीवास्तव, मानसिंह यादव, सुरेश शर्मा, अरुण सिंग, सुश्री सुमन तिवारी, आर. बी. सोनी, दीपक दुबे, उत्पल अग्रवाल, हारून सईद, संतोष कुमार नागेश्वर राव, दिनेश अग्रवाल, रंजना दत्ता, रामकिशोर, प्रेमलता राठौर, ओ श्रीनिवास, राजेश्वरी राठौर, बसंती सौंधिया, सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि बिना किसी सूचना के कोरबा तहसील कार्यालय में 3 दिवसीय तालाबंदी से जनाक्रोश व्याप्त है। जनसामान्य को हो रही असुविधाओं को देखते हुए कल अधिवक्ता संघ ने रामपुर पुलिस चौकी में एक आवेदन देकर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की बात को लेकर राजस्व अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने की मांग की थी।

दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में राजस्व विभाग और अधिवक्ताओं के बीच छिड़े विवाद में अब बार काउंसिल ऑफ इंडिया की शामिल हो गया है। कॉउंसिल का इस संबंध में कहना है कि इस राजस्व विभाग के कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों के चलते ऐसी स्थिति बनी है। बेगुनाह वकीलों को रिहा कर केस वापस लिया जाए। वहीं मामले में सबसे पहले गिरफ्तार किए गए वकील भुवन लाल साव की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। अधिवक्ताओं की ओर से उन्हें ही बेगुनाह बताया जा रहा है।
कॉउंसिल के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा की ओर से DGP को पत्र भी भेजा गया है। 

Spread the word