सयुंक्त श्रमिक संघ ने खदान में हो रही चोरियों पर कार्यवाही करने की मांग की
कोरबा 1 मार्च। सयुंक्त श्रमिक संघ ने पुलिस अधीक्षक कोरबा को पत्र लिखकर खदान में हो रहे चोरियों पर ध्यानाकर्षण कार्य है। उन्होंने पत्र में कहा है कि कोयला चोरो का संगठित गिरोह खदान के सुरक्षाकर्मियों के मारपीट कर धमाका रहे है और सरकारी संपत्ति की चोरी कर रहे है। खदान में हो रहे चोरी को दृश्टिगत रखते हुए गिरोह पर कार्रवाई करने की मांग की है।
बता दें कि मानिकपुर खदान से प्रतिदिन कोयला की चोरी हो रही है। सरकारी सम्पत्ति की हो रहे नुकसान को लेकर श्रमिक संगठनों ने आवाज बुलंद की है। इन दिनों कोयला खदान में दबंगो की भीड़ घुसकर सुरक्षा प्रहरी से मारपीट कर खुलेआम चोरी की जा रही है। चोरो के बढ़ते हौसले से प्रतिदिन लाखो का नुकसान एसईसीएल को उठाना पड़ रहा है। वही खदान में चल रहे गुंडागर्दी से श्रमिक भी सहम गए है। जिस अंदाज में कोयला चोरी का कारोबार चल रह है उससे कभी भी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।