December 23, 2024

गोमुखी सेवाधाम देवपहरी की कार्यकारिणी पुनर्गठित, मिथिलेश अध्यक्ष व योगेश सचिव बने

कोरबा 16 मार्च। गोमुखी सेवा धाम की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती कंचन चौरसिया के निवास में 2022-2025 के नई कार्यकारिणी हेतु चुनाव संपन्न किया गया। चुनाव अधिकारी श्री जुड़ावन सिंह ठाकुर ने चुनाव संपन्न कराया। गौमुखी सेवा धाम का कार्य सन 2000 से देव्पहरी को केंद्र बनाकर संचालित हो रहा है। चालीस गांव का सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को लेकर समिति निरंतर नए अध्याय से अग्रसर हो रही है। इसके कार्य की प्रशंसा करते हुए गोमुखी सेवा धाम को गत वर्ष मध्यप्रदेश शासन ने सम्मानित किया था।

इस वर्ष भी दिल्ली में भाउराव देवरस न्यास द्वारा डॉ देवाशीष मिश्रा जिन्होंने अपनी पूरी युवा अवस्था वनवासी समाज की चिकित्सीय कार्य करते हुए सेवा में आहूत कर दी उनका सम्मान 3 अप्रैल को किया जाना निश्चित हुआ है। आज गोमुखी सेवा धाम के साथ वनवासी समाज कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है मंदिर, निशुल्क चिकित्सालय, विद्यालय, छात्रावास, कृषि जैसे क्षेत्रों को हाथ में लेकर कार्यकर्ता साधना कर रहे हैं। वंचित समाज ही मेरा भगवान है उसकी सेवा ही मेरा धर्म है। इस भाव से अपने जीवन को आहूत करने वाले युवक इस कार्य में संलग्न हो रहे हैं । नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष श्री मिथिलेश दुबे उपाध्यक्ष श्री अश्वनी चतुर्वेदी सचिव श्री योगेश जैन सह सचिव श्री राजीव गुप्ता कोषाध्यक्ष श्री आशीष खेतान संगठन सचिव श्री रामेश्वर राठिया तथा सदस्य के रूप में सुश्री रितु चौरसिया गजेंद्र मानसर श्री रतन सिंह राठिया श्री अमृतलाल राठिया श्री धर्मेंद्र सिंह की घोषणा की गई।

इस चुनाव में श्री बनवारी लाल अग्रवाल, श्री मती कंचन चौरसिया, रितु चौरसिया,डॉक्टर धु्रव बेनर्जी,श्रीमती झरना बनर्जी श्री गोपाल अग्रवाल श्री हीरालाल थवाईत, श्रीमती शकुंतला थवाईत, डॉक्टर सरिता मिश्र,श्रीमती सुधा शर्मा श्री किशोर पटेल, श्री कमलेश द्विवेदी, श्री कैलाश नाहक,श्री चन्द्रकिशोर श्रीवास्तव,डाण्राजीव गुप्ता, श्री किशोर बुटोलिया, श्री गजेंद्र मानसर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Spread the word