April 13, 2025

उत्कर्ष योजना अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 27 मार्च को, एडमिट कार्ड जारी

कोरबा 21 मार्च 2022. आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 हेतु कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 27 मार्च 2022 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। यह परीक्षा दोपहर 12ः00 बजे से 2ः00 बजे तक एकलव्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुरीकला में आयोजित किया जायेगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा श्रीमती माया वारियर ने बताया कि परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपने संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर कार्यालयीन समय पर 26 मार्च तक एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते है।

Spread the word