November 22, 2024

पार्षद सुफल दास पर की गई द्वेषपूर्ण कार्यवाही

कोरबा 23 मार्च। वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद सुफल दास पर द्वेषपूर्ण कार्यवाही की गई। 1 माह पूर्व हुए एफआईआर में गैर जमानतिया धाराओं को जोड़ा जाना साजिश है। आज भाजपा पार्षद दल द्वारा कोरबा जिलाधीश रानू साहू, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल से मिलकर मामले की जांच हेतु ज्ञापन सौंपा गया।     

पार्षद सुफल दास द्वारा 25 फरवरी को वार्ड की मितानिन प्रभा कुर्रे के खिलाफ  पार्षद कार्यालय में घुसकर मारपीट करने की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई थी। जांच के आधार पर मितानिन एवम उसके पति को जेल भेज दिया गया था, जमानत होने के बाद वार्ड की मितानिन प्रभा कुर्रे द्वारा बदले की भावना से पुनः पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नया बयान देते हुए छेड़छाड़ एवम जातिगत मामले बोल कर शिकायत देकर पार्षद सुफल दास पर अपराध पंजीबद्ध करवाया गया है जो कि पूर्णतः बदले की भावना से की गई कार्यवाही है। इसकी जांच करते हुए मितानिन को बर्खास्त करने की मांग की है।     

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा राजीव सिंह, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, आरती विकास अग्रवाल, पार्षद ऋतु चौरसिया, कमला बरेठ, द्रौपति वर्मा, धनश्री साहू, पुष्पा कंवर, पुराइन बाई कंवर, नारायण मंहत, प्रेम चंद पांडेय,अजय गौड़, सुकुंदी यादव, फिरत साहू, बुधवार यादव,अमित मिंज, गंगाराम भारद्वाज, नर्मदा लहरे, चंद्रलोक सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word