November 22, 2024

प्रौढ़ शिक्षार्थियों के आकलन महापरीक्षा में एक हजार 274 परीक्षार्थी हुए शामिल

कोरबा 31 मार्च 2022. जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण अंतर्गत 30 मार्च को प्रौढ़ शिक्षार्थी आंकलन महापरीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में 15 वर्ष से अधिक उम्र के एक हजार 274 असाक्षर परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें एक हजार छह महिलाओं एवं 268 पुरूषों ने परीक्षा दिलाया। जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि महापरीक्षा अभियान के द्वितीय चरण में वर्तमान में कोरबा जिले में एक हजार 707 विद्यार्थियों के स्वयं सेवी शिक्षकों के द्वारा बुनियादी साक्षरता का अध्ययन कराया गया था। जिसके आकलन के लिए 30 मार्च को एनआईओएस के माध्यम से महापरीक्षा का आयोजन किया गया। महापरीक्षा अभियान अंतर्गत कोरबा जिले में चिन्हांकित नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया गया। परीक्षार्थी अपनी सुविधा अनुसार उक्त समय अवधी में आंकलन परीक्षा में शामिल हुए।

Spread the word