November 22, 2024

मुड़पार के मोहल्ला क्लीनिक को पुनः चालू करने की मांग

कोरबा 31 मार्च। भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ ने वार्ड क्रमांक 26 मुड़ापार में बंद पड़े स्वास्थ्य सुविधा केंद्र मोहल्ला क्लीनिक को पुनः चालू करने की मांग की है।

इस संबंध में जिलाधीश को लिखे पत्र में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सिकंदर उसरवर्षा ने कहा है कि वार्ड क्रमांक 26 मुड़ापार सफाई कामगार मोहल्ला में स्वास्थ्य सुविधा केंद्र सन् 2011 में खुला हुआ था जो सुचारू रूप से चल रहा था। विगत 4 वर्ष से पहले मोहल्ला क्लीनिक हो गया था, डॉक्टर भी एक दिन उपस्थिति दर्ज कराया करते थे और लोगों का उपचार करते थे। उसके बाद नर्सों के द्वारा संचालित किया जा रहा था और वार्डवासियों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा रही थी। लेकिन वर्तमान में तीन वर्षों से उक्त क्लीनिक बंद पड़ा हुआ है, जिसे शासन द्वारा खर्च लाखों रुपए की मशीन, दवाईयां व अन्य सामान कबाड़ हो रही है। क्लीनिक भी जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। वार्डों में मितानीनों के पास भी किसी प्रकार की दवाईयां आम जनता के लिए उपलब्ध नहीं है जिसके कारण वार्डवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मांग है कि वार्डवासियों को उपरोक्त गंभीर समस्या को देखते हुए मोहल्ला क्लीनिक पुनः प्रारंभ कराई जाए।

Spread the word