December 23, 2024

शराब दुकान को हटाने के लिए प्रदर्शन जारी

कोरबा 31 मार्च। पथर्रीपारा और ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में चल रही शराब दुकान को हटाने के लिए प्रदर्शन जारी है। इसे हटाने के साथ-साथ बंद करने की मांग की जा रही है। नतीजा यह है कि जो लोग यहां पर नहीं पहुंच पा रहे हैं उनकी उपस्थिति दूसरी दुकानों पर दर्ज हो रही है और वहां दबाव बढ़ता जा रहा है।

मुड़ापार, राताखार, निहारिका और बालकोनगर क्षेत्र की दुकानों में शराब की बिक्री इन कारणों से हाल के दिनों में अचानक बढ़ गई। पहले औसत बिक्री होती थी। नए कारणों से यहां ग्राहकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने की बात की जा रही है। आबकारी विभाग के नियंत्रण में प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मचारियों के द्वारा दुकानें चलाई जा रही है। आये दिन मारपीट और कई
प्रकार की घटनाओं को लेकर पथर्रीपारा में महिलाओं और नागरिक धरना दे रहे हैं। वहीं ट्रांसपोर्ट नगर में सिख समाज के द्वारा बुधवार से धरना शुरू किया गया। दुकान के सामनेप्रदर्शन करने का परिणाम यह हुआ कि इच्छुक लोग यहां आने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में कर्मचारियों को यहां से
जाना पड़ा। इन स्थानों पर पुलिस और आबकारी अमले के आने के बाद भी स्थिति जस की तस रही।

Spread the word