November 25, 2024

L & T कंपनी के यार्ड में डकैती मामले में फरार एक आरोपी गिरफ्तार

*▪️मेवाती गिरोह के 12 अंतरराज्यीय अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम*

*◆03 आरोपी पूर्व में हो चुके हैं गिरफ्तार, थाना  करतला का मामला*
               
कोरबा 7 अप्रैल। गत 17 मार्च 2022 को रात में ग्राम केरवा  थाना करतला में स्थित एल एन्ड टी कंपनी के यार्ड में अज्ञात 10 – 12 लुटेरों  द्वारा चौकीदार को बंधक बनाकर पावर ग्रिड में उपयोग होने वाले 5 बंडल कंडक्टर एवं एल्युमिनियम तार जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए है, डकैती डालकर भाग गए थे। इस मामले में कोरबा पुलिस ने  03 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। 01 अन्य आरोपी को मेवात हरियाणा से गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अनिमी  बालाकृष्णा पिता रामाराव उम्र 31 वर्ष निवासी खरसिया के द्वारा  थाना करतला में लिखित रिपोर्ट लिखाया कि एल.एन.टी कंपनी के द्वारा 765 kv पावर ट्रांसमिशन के लिए टावर तथा तार बिछाने का काम तमनार से पावर ग्रिड भैसमा  तक किया जा रहा है। उसमे उपयोग होने वाले सामग्रियों को ग्राम केरवा थाना करतला के पास यार्ड में रखा गया है। दिनांक 17 मार्च 2022 को  है रात्रि करीब 11:30 बजे अज्ञात 10 से 12 व्यक्तियों के द्वारा वहां पर कार्यरत 02 चौकीदारों  के हाथ पैर को बांधकर बंधक बनाकर 5 नग कंडक्टर व एलमुनियम तार से भरा ड्रम  को हाइड्रा मशीन की मदद से ट्रक में लोड कर लूट कर ले गए । थाना करतला में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अप क्र 30/2022 धारा 395 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन, सीएसपी कोरबा योगेश साहू के पर्यवेक्षण में अज्ञात आरोपीगण का पता लगाने हेतु थाना प्रभारी करतला राजेश चंद्रवंशी एवम सायबर सेल प्रभारी कृष्णा साहू के साथ विशेष टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे।

विशेष टीम के द्वारा घटना स्थल का मुआयना कर आरोपीगण के द्वारा घटना कारित करने के तरीके एवम साधनों का बारीकी से विश्लेषण किया गया। जिसमें पाया गया कि लूटा गया सामान काफी वजनी है जिसे किसी ट्रक के माध्यम से ही ले जाया गया होगा। अतः घटना स्थल की ओर आने जाने वाले सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगालना प्रारम्भ किया गया। पता चला कि आरोपीगण  एक सफेद रंग की कार में आये थे उनमें पीछे पीछे एक ट्रक चल रही थी जो उरगा कटघोरा होकर जाते हुए दिखी है। इस आधार पर टोल नाको पर लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की गई पाया गया ट्रक का नंबर  RJ  14  GF  7178  है  उसके आगे एक सफेद रंग का  i 20 कार चल रही है जिसका नम्बर  RJ 02 CE 4361  है। आरटीओ से दोनों गाड़ियों का डिटेल निकाला गया साथ ही पुलिस की टीम  वाहनों के भागने के रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए आगे बढ़े उक्त वाहन कोरबा उत्तरप्रदेश होकर दिल्ली की ओर जाते हुए दिख रहा था इस आधार पर स्थानीय मुखबिरों की भी मदद ली गई, इसी बीच मुखबिरों  के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ कि इस तरह का वारदात उत्तरप्रदेश राजस्थान और हरियाणा के बॉर्डर इलाके के अपराधियों द्वारा किया जाता है।

आरटीओ  कार्यालय से प्राप्त जानकारी एवं  मुखबीर सूचना के आधार पर 05 अलग अलग  टीम उत्तर प्रदेश के फतेहपुर और हिसार हरियाणा में जाकर  वाहन स्वामियों एवं उनके सहयोगियों के बारे में गोपनीय तरीके से जानकारी जुटाया गया। पुख्ता जानकारी हासिल होने पर   आरोपी राजेश निषाद , धर्मेंद्र निषाद एवम संजय कुमार निषाद  को फतेहपुर उत्तर प्रदेश से पकड़कर पूछताछ  किया गया जिन्होंने अपना अपराध स्वीकार करते हुए  पूरे घटनाक्रम एवम घटना में शामिल सभी आरोपियों के बारे में विस्तार से बताया है ।मामले में पूर्व में  03 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कराया गया है । शेष अन्य 8 आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी ,फरार आरोपियों में से 01 आरोपी जाएगी । आरोपीगण ने यह भी बताया है खान मोहम्मद उर्फ खां साहब को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

*गिरफ्तार आरोपी का नाम :-*

*खान मोहम्मद उर्फ खां साहब पिता रुजदार खान उम्र 41 वर्ष निवासी आगों थाना फिरोजपुर झीरका जिला मेवात हरियाणा*

Spread the word