November 22, 2024

एकलव्य विद्यालय चयन परीक्षा : दावा आपत्ति उपरांत अंतिम मेरिट एवं प्रतीक्षा सूची जारी

कोरबा 20 अप्रैल 2022. एकलव्य आदर्श विद्यालय में वर्ष 2022-23 के लिए कक्षा छठवी में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा परिणाम में प्राप्तांक के संबंध में प्राप्त दावा आपत्ति उपरांत अंतिम चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गयी है। कक्षा में प्रवेश के लिए कांउसलिंग की सूचना अलग से प्रकाशित की जाएगी। चयन परीक्षा का आयोजन 03 अप्रैल को किया गया था। परीक्षा पश्चात् उत्तर पुस्तिकाओं का मुल्यांकन पश्चात् परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम के संबंध में 13 अपै्रल तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किया गया था। दावा-आपत्ति के निराकरण पश्चात् बालक एवं बालिकाओं की अंतिम मेरिट चयन सूची व प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गयी है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा श्रीमती माया वारियर ने बताया कि चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची का अवलोकन कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला, लाफा(पाली) और रामपुर(पोंडी उपरोड़ा) से कर सकते हैं। चयन एवं प्रतीक्षा सूची कोरबा जिले के वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कोरबा डॉट जीओव्ही डॉट इन पर अपलोड की गयी है। जिसका अवलोकन कर सकते हैं। इसी प्रकार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरबा, करतला, कटघोरा, पाली एवं पोडी-उपरोडा से भी चयन एवं प्रतीक्षा सूची की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Spread the word