November 22, 2024
हर दिन

*सोमवार, वैशाख, कृष्ण पक्ष, दशमी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार पच्चीस अप्रेल सन दो हजार बाईस*

*देश में आज-कमल दुबे*

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायसीना संवाद 2022 के सातवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे, उद्घाटन सत्र में शाम 6 बजे नई दिल्ली में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

• यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन सुबह 11:30 बजे नई दिल्ली में 7, लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी।

• यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन शाम 4:30 बजे राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात करेंगी।

• विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन से मुलाकात करेंगे।

• 2022 के नौसेना कमांडरों के सम्मेलन का पहला संस्करण 25 अप्रैल से नई दिल्ली में शुरू होगा, जो 28 अप्रैल तक निर्धारित है।

• केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में तालकटोरा इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में सुबह 7:30 बजे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (IDY) 2022 के काउंटडाउन डे से जुड़े कार्यक्रम का आयोजन होगा।

• केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया सुबह 10 बजे डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ, नई दिल्ली में भारत फार्मास्युटिकल एंड मेडिकल डिवाइसेज कॉन्फ्रेंस 2022 के 7वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे।

• केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप एस. पुरी सुबह 10:15 बजे नई दिल्ली में आवास और शहरी विकास निगम लिमिटेड (हुडको) के 52वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

• नागरिक उड्डयन मंत्रालय सफदरजंग हवाई अड्डा, नई दिल्ली में एक वृहद योग कार्यक्रम – योग प्रभा का आयोजन करेगा, जिसका उद्घाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे।

• नीति आयोग आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में हॉल नंबर-5, विज्ञान भवन, नई दिल्ली में सुबह 10 बजे ‘अभिनव कृषि’ पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित करेगा।

• कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत 25 से 30 अप्रैल, 2022 तक ‘किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी’ अभियान का आयोजन करेगा।

• तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि उधगमंडलम, नीलगिरी में राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

• महाराष्ट्र सरकार धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राज्य में कानून-व्यवस्था की कोई समस्या न हो।

• केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) टर्म 2 परीक्षा 2022 के आयोजन के तौर-तरीकों पर सुबह 11 बजे लाइव वेबकास्ट आयोजित करेगा।

• विश्व मलेरिया दिवस.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word