November 22, 2024

विधायक पुरुषोत्तम ने किया कार्यों का लोकार्पण

कोरबा 29 अप्रैल। नगर पालिका परिषद द्वारा पौनी पसारी मरखी माता हॉल व पीडीएस सह गोदाम के लोकार्पण बाजार मोहल्ला में विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने किया। विधायक ने कहा कि पौनी पसारी योजना के अंतर्गत बाजार शेड निर्माण .पौनी पसारी लागत 25 लाख रुपये, मरखी माता हाल 8 लाख 29 हजार, पीडीएस भवन निर्माण। 16 लाख वार्ड 12 एवं 13 में को लोकार्पण के अवसर पर कहा कि पीडीएस भवन, मरखी माता सामुदायिक भवन बहुत सुंदर बनाया गया है।   

अध्यक्ष की मांग के अनुसार वरीयता क्रम से पूरी होनी चाहिए । तालाब का सौदर्यीकरन होनी चाहिएए अधूरा स्टेडियम निर्माण पूरी होने की बात कही। कटघोरा को जिला बनाने के लिए बोले कि सीएम निश्चित बनाएंगे, हम सभी प्रयत्न कर रहे हैं। मेडिकल कालेज 10 लोकसभा में खुल गया। मेडिकल कालेज कोरबा में खुल रहा है बहुत अच्छी बात है। अध्यक्ष रतन मित्तल ने कहा कि पौनी पसारी योजना सरकार द्वारा लागू किया गया हैं। सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। बेरोजगारों लोगो के ये 73 करोड़ की योजना हैं। श्रमिक की बेटियों के लिए नोनी सषक्तिकरण की योजना का लाभ भी लोगो को मिल रहा है। आने वाले समय मे नगरीय निकाय में फ्री नल कनेक्शन दिया जाएगा, भवन के लिए एनओसी लेना अनिवार्य है । छग सरकार की योजना सभी को मिल रही है। अध्यक्ष ने कहा कि मेडिकल कालेज के लिए कटघोरा एवम तानाखार के बीच मेडिकल कालेज, राधासगर तालाब के सौन्दर्यीकण के लिए 350 करोड़ , स्टेडियम, एगदेली पारा रोड की मांग, आपदा प्रबंधन की राशि से 100 बेड महिला एवं 100 बेड पुरुष के लिए राशि उपलब्ध कराए। कन्या मविद्यालय की मांग भी रखा गया। इस अवसर पर रतन मित्तल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कटघोरा, शेख इस्तिहक, राज जायसवाल, राजीव लखन पाल, अशोक गौराहा, आकाश शर्मा, पार्षद रविन्द्र ममता अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, किशोर दिवाकर, शरद अग्रवाल, संजय अग्रवाल, देव महाराज उपस्थित थे। निर्दलीय पार्षद किशोर दिवाकर कांग्रेस में शामिल हो गए। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सीएमओ ज्ञानमित्र ने किया।

Spread the word