November 22, 2024

देश में आज @ कमल दुबे

हर दिन

*बुधवार, वैशाख शुक्ल पक्ष, तृतीया, वि. सं. २०७९, तद्नुसार चार अप्रेल सन दो हजार बाईस*

*देश में आज-कमल दुबे*

• राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद असम के तामुलपुर में बोडो साहित्य सभा के 61वें वार्षिक सम्मेलन को करेंगे संबोधित

• गुवाहाटी में आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (डोनर) मंत्रालय द्वारा आयोजित पूर्वोत्तर महोत्सव के समापन समारोह में भी राष्ट्रपति होंगे शामिल

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस में कुछ समय के लिए रुकेंगे और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात कर व्यक्तिगत रूप से देंगे बधाई, इससे दोनों देशों के बीच घनिष्ठ मित्रता की भी होगी पुष्टि

• केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं को फिर से जीवंत करने और पार्टी की राज्य इकाई में अंदरूनी कलह को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे

• इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी तथा कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर नागालैंड के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे

• वीरतापूर्ण कार्यों, नेतृत्व, पेशेवर उपलब्धियों और उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा का प्रदर्शन करने वाले नौसेना कर्मियों को सम्मानित करने के लिए कोच्चि स्थित नेवल बेस में नौसेना अलंकरण समारोह 2022 का आयोजन

• राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा दोपहर 12 बजे नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को करेंगे संबोधित

• छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन के बारे में लोगों से सीधी प्रतिक्रिया लेने के लिए राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के राज्यव्यापी दौरे पर रहेंगे

• सर्वोच्च न्यायालय, हरियाणा सिविल सेवा(न्यायिक शाखा)-2021 की मुख्य परीक्षा को इस आधार पर स्थगित करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा कि यह मध्य प्रदेश सिविल जज, जूनियर डिवीजन (प्रवेश स्तर) परीक्षा-2021 की प्रारंभिक परीक्षा की तारीख से टकराती है

• टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) नई दिल्ली में 5-12 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकों के आंकड़ों की समीक्षा करने के लिए करेगा बैठक

• भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का आईपीओ खुलेगा आज, एलआईसी के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 9 मई, 2022 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा

• कोलंबो में आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका का संसद सत्र होगा शुरू

• आंध्र प्रदेश का खेल प्राधिकरण (एसएएपी) राज्य भर में खेल और खेल के 34 विषयों में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर करेगा आयोजित जो आज से शुरू होकर 31 मई को समाप्त होगा.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word