November 22, 2024

देश में आज @ कमल दुबे

*शुक्रवार, वैशाख, शुक्ल पक्ष, पंचमी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार छः मई सन दो हजार बाईस*

*देश में आज-कमल दुबे*

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन के ‘JITO कनेक्ट 2022’ के उद्घाटन सत्र को करीब 10:30 बजे करेंगे संबोधित

• केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सांस्कृतिक कार्यक्रम, मुक्ति-मातृका (‘मां के रूप में स्वतंत्रता’) में लेंगे भाग, संस्कृति मंत्रालय द्वारा कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शाम 6 बजे, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी अन्य गणमान्य व्यक्तियों के बीच रहेंगे उपस्थित

• केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल नई दिल्ली में विज्ञान भवन में सागरमाला परियोजनाओं की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय सागरमाला शीर्ष समिति (एनएसएसी) की बैठक की करेंगे अध्यक्षता

• केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल दोपहर 1:30 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रीय सागरमाला शीर्ष समिति (एनएसएसी) पर मीडिया को देंगे जानकारी

• केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी मुंबई में उच्च स्तरीय निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे, जिसमें “राजस्व साझाकरण मोड पर कोल इंडिया लिमिटेड की बंद कोयला खदानों का शुभारंभ” और “कोयला गैसीकरण” विषयों पर आगे बढ़ने के रास्ते पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

• इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी, कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर दीमापुर से पूर्वोत्तर क्षेत्र में 5 राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) केंद्रों का करेंगे उद्घाटन

• राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम (एनएसकेएफडीसी), एटीडीसी केंद्र (गुरु तेग बहादुर अस्पताल के सामने), दिलशाद गार्डन, नई दिल्ली में दोपहर 12 बजे वार्ड में ऋण मेला और जागरूकता शिविर करेगा आयोजित

• उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या जाएंगे और वहां के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे

• मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह उन क्षेत्रों से बनाए गए नए एडीसी का उद्घाटन करेंगे जिन्हें अब चुराचांदपुर जिले के साथ फिर से मिला दिया गया है

• कांग्रेस नेता राहुल गांधी कला कॉलेज मैदान, वारंगल में रायथू संघर्ष सभा को करेंगे संबोधित

• एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार वाराणसी में काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी परिसर में मां श्रृंगार गौरी स्थल का सर्वेक्षण और निरीक्षण करेंगे

• निदेशक, कपड़ा मंत्रालय, एच.एस. नंदा, और उप सचिव पूर्णेंदु कांत एक केंद्रीय दल के साथ जिसमें अन्य भी शामिल होंगे, प्रस्तावित टेक्सटाइल पार्क की व्यवहार्यता का अध्ययन करने के लिए कोप्पार्थी (एपी) का दौरा करेंगे

• यूएपीए मामले में उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा दिल्ली उच्च न्यायालय

• कर्नाटक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स-मैन्युफैक्चरर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन द्वारा मीडिया के सहयोग से, बैंगलोर अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र (बीआईईसी) में राष्ट्रीय स्तर के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) प्रदर्शनी ‘ईवी एक्सपो 2022’ का किया जाएगा आयोजन

• पीटीआई अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान “वास्तविक स्वतंत्रता” के लिए अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए मियांवाली में करेंगे एक जनसभा

• 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप- 2022 भोपाल में होगी शुरू.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word