November 22, 2024

मुआवजा के लिए रोकी मालगाड़ी, चार घंटे कोयला परिवहन रहा बंद

मांग पूरी किए जाने पर हुआ आंदोलन समाप्त

कोरबा 6 मई। रेल कारिडोर में समाहित भूमि का लंबित मुआवजा, संपूर्ण जमीन अधिग्रहण करने की मांग लेकर कृष्णा नगरवासियों ने गेवरा-दीपका रेल मार्ग में आंदोलन कर दिया। इससे कोयला परिवहन में लगी मालगाड़ियों के पहिए थम गए। त्रिपक्षीय वार्ता के उपरांत मुआवजा भुगतान करने समेत अन्य मांग पूरी किए जाने पर आंदोलन समाप्त किया गया।   

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन अंतर्गत 135 किलोमीटर लंबी गेवरा.पेंड्रारोड़ दोहरी रेल लाइन कारिडोर का निर्माण किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ ईस्ट वेस्ट रेल कारिडोर परियोजना में साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड एसईसीएल की 64 फीसद, इरकान की 26 फीसद व राज्य सरकार की 10 फीसद भागीदारी है। रेल कारीडोर को दीपका से जोड़ने वाली रेल लाइन में दीपका की वार्ड क्रमांक सात कृष्णानगर के 42 परिवार के लोग प्रभावित हो रहे हैं, इनमें 16 परिवार के मकान, बाड़ी, कुआं, बोर, पेड़ पौधे आदि प्रभावित हो रहा है। सभी प्रभावितों का परिसंपति का निर्माण मूल भूमि खसरा नंबर 416 के अलग-अलग हिस्से में हुआ है। वर्ष 1990 से 1996 के मध्य काश्तकार घसिया वल्द दाऊ की निजी हक भूमि से सभी व्यक्तियों के द्वारा आपसी इकरारनामा से क्रय किया गया था और अपरिहार्य कारणों से रजिस्ट्री नहीं करवाया गया था जिसके कारण मुआवजा भुगतान को रोक दिया गया है। भूमि एवं भूमि में बने मकान बाड़ी एवं अन्य सभी परिसंपतियों का गेवरा. पेंड्रा रेल कारिडोर में अर्जित करने के बाद मौका जांच कर राजस्व विभाग के अधिकारियों पटवारी, तहसीलदार द्वारा उपयुक्त कार्रवाई उपरांत मुआवजा प्रदान करने का आश्वासन दिया गया था, पर अभी तक मुआवजा भुगतान नहीं किया गया। इसके विरोध में कृष्णा नगर के प्रभावित उर्जाधानी संगठन की अगुवाई में धरना दे रहे हैं, पर सकारात्मक पहल नहीं होने पर गुरूवार को दीपका. गेवरा रोड के मध्य रेल पथ को जाम लगा कर प्रदर्शनकारी बैठ गए। चार घंटे तक चले आंदोलन के बाद रेलवे के क्षेत्रीय रेल प्रबंधक मैनेजर प्रभात कुमार व दीपका तहसीलदार श्रीवास्तव, दर्री सीएसपी लितेश सिंह समेत अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में चर्चा की गई। इस दौरान एक माह के भीतर मुआवजा दिलाने का आश्वासन रेलवे अधिकारियों द्वारा दिया गया। इसके बाद आंदोलनकारी पटरी से हटे। रेल कारिडोर के कारण प्रभावित 16 परिवारों के परिसंपत्तियों का मुआवजा के साथ ही जमीन का मुआवजा 25 लाख रुपये एकड़ करने तथा रेल लाइन से चारों ओर से घिर जाने के कारण पूरे कृष्णा नगर स्थित 168 मकानों व जमीन का संपूर्ण अधिग्रहण करने कहा गया है।   

इस दौरान प्रकाश कोर्राम, मनीराम भारती, ललित महिलांगे, उमा गोपाल, सेद मसीह, लाला साहू, दिलीप मिश्रा, चंद्रकांत डिक्सेना, प्रकाश दास महंत, महिपाल दीवान, मुकेश यादव, अजय महंत, प्रियेश दीवान, संतोष चौहान, बसंत कुमार कंवर, सुरेश महिलांगे, फूलेंद्र सिंह, दयाराम सोनी, सीमा देवी सोनी, मीना थापा, सरताज कुरैशी, शिवलाल साहू विद्याधर अशोक साहू, मोहम्मद इलाही राम अवतार सोनी बंसीलाल नाग अहिल्यादेवी, शिवकुमारी, गया बाई, मीना देवी, काशीनाथ, शांति देवी, गुरुवारी बाई, मुन्नाी सिंह, दीपेश सोनी, लखन सोनवानी, तेजराम साहू, पंपा साहू, अंबिका साहू, मुमताज इलाही, शिवधारी विजय मेहता रेखा सोनी सरिता सोनी एवं सैकड़ों वार्डवासी उपस्थित रहे।

Spread the word