November 22, 2024

सर्वे सूची में नाम चढ़ाने तेंदूपत्ता संग्राहकों से अवैध वसूली

कोरबा 21 मई। कोरबा वनमंडल के अंतर्गत आनेवाले तेंदूपत्ता संग्राहक परिवरों का सर्वे किया जा रहा हैं। नाम एंट्री करने के एवज में निजी संस्था के आपरेटर प्रत्येक परिवार से 50 से 100 रुपये की वसूल कर रहे थे। शिकायत मिलने पर वसूली करने वाले आपरेटरों को काम से बाहर निकाल दिया है।   

तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों का नाम सूचीबद्ध करने व संख्या जानकारी लेने के उद्देश्य से हितग्राहियों को डाटा एंट्री कराया जा रहा है। वनमंडल स्तर पर प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियो के प्रबंधको, फड़मुंशी आदि को प्रचार प्रसार के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। उक्त सर्वेक्षण कार्य में तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के मुखिया एवं उनके आश्रितों की संपूर्ण जानकारी संधारित किया होना है। आनलाइन डाटा बेस के माध्यम से तेन्दूपत्ता संग्राहकों को तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक भुगतान, बोनस भुगतान महेंद्र कर्मा सामाजिक सुरक्षा योजना, समूह बीमा योजना एवं संग्राहक परिवार को बच्चों दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि जैसे योजनाओं का इससे लाभ मिलेगा। एंट्री कराने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लेना है। इसके बाद भी डाटा एंट्री आपरेट प्रत्येक परिवार से 50 से 100 रुपये की वसूली कर रहे थे। ग्राम रामपुर, बांधापाली, कोरबा, गिरारी, चचिया समिति में इस तरह की अवैध वसूली की गई। इसकी शिकाय वन विभाग के जिला कार्यालय में कई समिति सदस्यों ने मोबाइल से की है। तेंदूपत्ता संग्रहण के नोडल अधिकारी एसएस कंवर ने बताया कि शिकायत मिलने संस्था प्रमुख से संपर्क किया गया है। जिन लोगों ने राशि वसूली की है ऐसे आपरेटरों को काम से बाहर निकाला गया। कार्रवाई पर तेदूपत्ता संग्रहकों ने संतुष्टी जताई है।

Spread the word