November 22, 2024

पानी फिल्टर प्लांट के कर्मियों को बंधक बना चोर ले भागे कबाड़, आरोपी सीसीटीवी में कैद

कोरबा 23 मई। कुसमुंडा के फिल्टर प्लांट में करीब दो दर्जन चोर आधी रात को धावा बोल दिया। यहां तैनात तीन कर्मचारियों को डरा धमका कर एक कमरे में बंधक बना परिसर में रखे पाइप लाइन समेत अन्य कबाड़ उठा कर ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गया है, पर हैरत की बात यह है कि 48 घंटा बीत जाने के बाद एसईसीएल प्रबंधन ने इस घटना की सूचना कुसमुंडा पुलिस को देने की जहमत नहीं उठाई।   

साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड एसईसीएल की कुसमुंडा कालोनी में निवासरत कर्मियों व उनके परिवार को पेयजल आपूर्ति करने के लिए फिल्टर प्लांट विकास नगर में बनाया गया है। चोरों ने दो दिन 20 व 21 मई की रात लगातार फिल्टर प्लांट में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पूरी घटना बकायदा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वहां कार्यरत कर्मचारियों का कहना है कि रात को कुछ चोर प्लांट परिसर में घुस कर पुराने पाइपों को तोड़ कर ले गए। इसके बाद फिर शनिवार की रात को चोर घुसे और पैनल रूम बैठे तीन कर्मियों को रूम में ही बंद कर स्टोर व अन्य रूम से प्लांट में प्रयुक्त होने वाले तकरीबन 10 लाख से भी अधिक कीमत के सामानो की चोरी कर ले गए। चोरों के जाने के बाद पैनल रूम में बंद कर्मचारियों ने अहिरन नदी के किनारे बने पानी प्लांट से अपने साथी कर्मचारियों को फोन कर बुलाया और दरवाजे को खुलवाया। रविवार की सुबह उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई। संयंत्र में दो दिन तक लगातार चोरी की घटना हुई। बड़े अधिकारियों के संज्ञान में मामला आया। इसके बाद भी घटना की रिपोर्ट कुसमुंडा थाने में दर्ज नहीं कराई गई। थाना प्रभारी नवीन देवांगन का कहना है कि इस घटना की सूचना एसईसीएल के कर्मचारी या अधिकारी ने अभी तक नहीं दी है।

Spread the word