November 24, 2024

बिजली कर्मचारियों को मिलेगी पुरानी पेंशन का लाभ

कोरबा 25 मई। राज्य के कर्मचारियों के तर्ज पर अब बिजली विभाग के भी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलने वाला है। बिजली विभाग के शीर्ष अधिकारी से एनएम ओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।     

सीएसईबी की तरफ  से इस बात के संकेत मिले हैं कि जल्द ही प्रदेश के बिजली कर्मियों को भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। अभी बिजली कर्मियों को एनपीएस के ही दायरे में रखा गया है, लेकिन आज हुई मुलाकात के बाद सीएसईबी के कर्मचारियों को भी एनपीएस से हटाकर ओपीएस में शामिल करने के संकेत मिले हैं। राकेश सिंह के नेतृत्व में उज्ज्वला बघेल प्रबंध निदेशक ट्रांसमिशन को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान किरण दुबे, संदीप अग्रवाल,रितेश सिंह ठाकुर, प्रसन्न दुबे, राकेश खोन्डे, नरानजे,अमित यादव, देवांगन, मोरध्वज जायसवाल आदि उपस्थित रहे। माना जा रहा है कि जून से एनपीएस की कटौती बंद हो जायेगी और जुलाई से प्रदेश के बिजली कर्मियों को ओपीएस का लाभ मिलने लगेगा। इससे पहले मुख्यमंत्री ने राज्य के कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए प्रदेश में एनपीएस को समाप्त करने और ओपीएस को लागू करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप प्रदेश के कर्मचारियों की एनपीएस की कटौती बंद भी हो गयी है और राज्यकर्मियों को ओपीएस के तहत 12 प्रतिशत कटौती शुरू हो गया है।

Spread the word