December 23, 2024

गोरखाली समाज के लोग पांच जून पर्यावरण दिवस पर करेंगे पौधरोपण

कोरबा 25 मई। बुधवारी बाजार स्थित जी टेक्नालॉजी परिसर में प्रांतीय गोरखाली समाज छत्तीसगढ़ प्रबंधकारिणी की बैठक रविवार को हुई। जिसमें समस्त छत्तीसगढ़ में निवासरत गोरखालियों को संगठित करने, समाज की गतिविधियों को आगे बढ़ाने व आर्थिक रूप से कमजोर समाज के व्यक्तियों के उत्थान हेतु कार्यक्रम का आयोजन करना, 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में कृष्ण बी गौतमे, कमल बहादुर सोनी, असीम थापा, डीबी सुब्बा, निर्मला सोनी, नीलू सुब्बा, आशीष सोनी, रामबहादुर सोनी, राजेश राय, कौशल्या सोनी, शंभू बहादुर, भीम सोनी उपस्थित थे।

Spread the word